Saturday, 4 June 2011

पोर्न एक्टर्स के लिए कंडोम पहनना होगा अनिवार्य

लॉस एजेंलिस। यहां सरकार एक ऐसे कानून पर विचार करने जा रही है जिसमें पोर्न कलाकारों के लिए कंडोम का इस्तेमाल जरूरी हो जाएगा।
सरकार कार्यस्थल पर सुरक्षा संबंधी कानून की धाराओं में परिवर्तन करने पर विचार कर रही है और इसी बिल में सेक्स वर्कर्स के लिए ऐसी शर्त को जोड़े जाने की बात शामिल है।

गौरतलब है कि इस बिल पर आगामी सात जून को सार्वजनिक बहस की जाएगी। इसके बाद इस बिल को राज्य के कार्यस्थल पर सुरक्षा व स्वास्थ्य नियामक संस्था को भेजा जाएगा जो कानून का ढांचा तैयार करेगी। सरकार का कहना है कि इस बिल का मकसद पोर्न कलाकारोर्ं के स्वास्थ की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

No comments:

?max-results=10">Fashion
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");
?max-results=10">Technology
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb1\"><\/script>");

Popular Posts

Random Posts

Most Popular

Recent Comments