शुक्रवार को जापान में आए अब तक के सबसे भयानक भूकंप-सुनामी से पूरा जापान हिल गया है। जान और माल दोनों का ही बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। अब तक करीब हज़ार लोगों की मरने की आशंका है और 88 हज़ार लापता हैं। इसके साथ ही परमाणु रिसाव ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में 124 बार भूकंप के झटके जापान में महसूस किए गए हैं।
लोगों को बचाने का काम जारी है। लोगों को ऊंचाई वाली जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्यों में भी काफी परेशानी आ रही है।
भूकंप के एक दिन बाद की कुछ तस्वीरें-
1 comment:
Thank you for your support in the
world.Japan is recovering.
यह मेरे vtr है. कृपया देखने के लिए कृपया.
http://www.youtube.com/watch?v=r5McGB552Dc
Post a Comment