पायल के मुताबिक वह दिबाकर से पिछले कई वर्षों से संपर्क में हैं। उन्होंने एसएमएस के जरिए डायरेक्टर से फिल्म में रोल की मांग की थी। दिबाकर ने उसने मुलाकात की और फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
पायल का कहना है कि दिबाकर एक दिन 'शंघाई' फिल्म के सीन पर डिस्कस करने के बहाने उनके घर पर आए। दोनों की कुछ देर बातचीत हुई। तभी दिबाकर ने शर्ट उतारने की मांग रखी दी। दिबाकर की इस बात से पायल भड़क गईं। उन्होंने तुरंत दिबाकर को घर से जाने के लिए कह दिया।
पायल का आरोप है कि डायरेक्टर ने उनके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की। हालांकि, दिबाकर ने इसे पायल का 'पब्लिसिटी स्टंट' करार दिया है।
No comments:
Post a Comment