Wednesday, 13 April 2011

अबू धाबी के सुल्तान के लिए उतर रहा है धरती पर स्वर्ग!


अबू धाबी। आम इंसान तो स्वर्ग की सिर्फ कल्पना ही कर सकता है लेकिन अबू धाबी के सुल्तान के लिए सपनों के स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत महल धरती पर ही बनने जा रहा है। इस महल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है।
अबू धाबी में बन रहा ये महल वर्तमान शाही निवास स्थल रस-अल-अखदर की जगह लेगा। यह पूरा महल दो हिस्सों में बंटा होगा। मुख्य महल लगभग 160,000 वर्गमीटर में फैला होगा। एमारेट्स पैलेस होटल के बगल में बनने वाले महल पर पूरे दुनिया की निगाह होगी। पेश हैं इस प्रस्तावित महल की कुछ झलकियां...

No comments:

?max-results=10">Fashion
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");
?max-results=10">Technology
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb1\"><\/script>");

Popular Posts

Random Posts

Most Popular

Recent Comments