लंदन। अगर आपको इस बात का अंदाजा लगाना हो कि महिलाएं शॉपिंग की कितनी दिवानी होती हैं, तो पढ़िये इन ब्रिटीश महिलाओं की कारस्तानी।
विकेंड के मौके पर ब्रिटेन के लेक साइड शॉपिंग सेंटर पर ढेर सारी महिलाएं सिर्फ बिकनी में शॉपिंग करने आईं क्योंकि उन्हे सौ पाउंड का एक गिफ्ट कार्ड जितने के लिए इस शर्त को पूरा करना जरुरी था। इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने सिर्फ ब्रा और निकर पहन कर शापिंग की। हालांकि देखने वालों के लिए ये नजारा थोड़ा चौंकाने वाला था।
No comments:
Post a Comment