आईपीएल का यह चौथा संस्करण युवाओं के लिए भाग्यशाली मौके की तरह है। इसके ठीक बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है और वहां उसे ताजगी की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में युवा खिलाडि़यों को टीम में मौका मिल सकता है। जब 365 दिन क्रिकेट हो रहा हो तो हर चीज की मांग बढ़ जाती है।
मांग अधिक है तो पूर्ति भी उतनी ही करनी होगी। तब केवल 15 लोगों [टीम के 15 सदस्य] से ही काम नहीं चल सकता है। आपको और भी खिलाड़ी चाहिए होंगे। गेंदबाजों, विकेटकीपर और आलराउंडर्स के लिए यह और भी बेहतर मौका होगा क्योंकि भारतीय टीम के पास रिजर्व बल्लेबाजों की कमी नहीं है। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे पुराने खिलाड़ी भी टीम के पास रिजर्व हैं। चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, सौरभ तिवारी, रोहित शर्मा और मनीष पांडे जैसे युवा खिलाडि़यों को टीम में स्थान बनाने का मौका मिल सकता है। हालांकि गौतम गंभीर, विराट कोहली और सुरेश रैना हर हाल में और हमेशा टीम में अपनी जगह सुनिश्चित रखना चाहेंगे।
रिजर्व खिलाडि़यों में और भी कई नाम हैं, जो मौके की तलाश में हैं। इनमें ईशांत शर्मा, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा जैसे क्रिकेटरों को रखा जा सकता है। आईपीएल में हमें नए सितारे भी उभरते दिख सकते हैं, जैसे कि झारखंड का युवा खिलाड़ी वरुण, जिसने अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया है
No comments:
Post a Comment