Wednesday, 13 April 2011

फेसबुक संस्थापक जकरबर्ग ने जीती सबसे बड़ी जंग

न्यूयॉर्क.फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपने दो साथियों विंक्लेवॉस बंधुओं के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। इन दोनों ने दावा किया था कि फेसबुक का आइडिया उनका था, जिसे जुकरबर्ग ने चुरा लिया। अब ये दोनों मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं।

इस मामले में कोर्ट ने आदेश दिया कि 2008 का समझौता अब भी कायम है, जिसके तहत कैमरन और टायलर विंक्लेवॉस को साढ़े छह करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि और हिस्सेदारी दी गई। दोनो बंधुओं ने दावा किया था कि जुकरबर्ग और उनकी टीम ने फेसबुक की जितनी कीमत बताई थी उससे कही ज्यादा कीमत उसकी थी।

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विंक्लेवॉस बंधु मामले को अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ले जाएंगे या नहीं। गौरतलब है कि फेसबुक की कीमत फिलहाल 50 अरब अमेरिकी डॉलर है और समझौते के समय की राशि से यह तीन गुना ज्यादा है।

No comments:

?max-results=10">Fashion
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");
?max-results=10">Technology
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb1\"><\/script>");

Popular Posts

Random Posts

Most Popular

Recent Comments