गौरतलब है कि इस बात की जानकारी गृहमंत्री पी.चिदंबरम को भी थी। उन्होंने यह बात एफबीआई के डायरेक्टर रॉबर्ट मुलर से कही थी। मुलर को बताया कि भारत के पास पक्की खबर है कि पाकिस्तान कसाब को मरवाना चाहता है।तब मुलर ने चिदंबरम से कहा था कि आतंक से जुड़े मामलों की जांच के लिए कसाब का जिंदा रहना, अमेरिका के लिए भी अहम है। उन्होंने इसके लिए कसाब का विडियो टेप भी मांगा था। गृहमंत्री के पास खबर यहां तक थी कि पाकिस्तानी संस्थाओं ने कसाब को मारने के लिए कॉन्ट्रेक्ट दिया हुआ है। इसके बाद कसाब की सुरक्षा जबर्दस्त तरीके से बढ़ा दी गई थी।
इसके ठीक एक दिन बाद 4 मार्च को कसाब कि सिक्यूरिटी में आईटीबीपी के 200 कमांडो लगा दिए गए थे। यही नहीं कसाब के लिए स्पेशल सेल भी बनाया गया था।
No comments:
Post a Comment